सपा विधायक फहीम ने बगपुरा गांव के सरकारी स्कूलों में किया ड्रेस व बैग का वितरण

बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव बगपुरा स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में विधायक फहीम ने सभी विद्यार्थियों को बैग एवं ड्रेस का वितरण किया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास समिति के सदस्य क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने बगपुरा के दोनों स्कूलों को गोद ले लिया था। इसी के चलते उन्हें गांव के स्कूलों में बैग व ड्रेस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। इस दौरान विधायक मोहम्मद फहीम ने कार्यक्रम में पहुंचकर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वहां मौजूद सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरुक किया। कहा कि शिक्षा के बिना मानव पशु समान है। इसीलिए जीवन को सफल बनाने के लिए शिक्षा हासिल करना बहुत जरूरी है। इस दौरान उन्होंने बच्चों को दुलार किया। बच्चे उनकी प्रेम भावना देख कर मंत्रमुग्ध हो गए। प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने बोलते हुए कहा कि मानव जीवन में इल्म हासिल करना बहुत जरूरी है। उन्होंने अभिभावको से शिक्षा दिलाने के लिए बच्चों को हरसंभव सहयोग देने का आह्वान किया। इस दौरान मुख्य रूप से एबीएसए भुवन प्रकाश, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत सिंह कुमारी अर्चना सिंह एनपीआरसी अब्दुल अहद, सतीश चंद्रा, मुदस्सिर हुसैन आदि सहित अनेको मौजूद रहे।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद