कांग्रेस ने ठेले, खोमचे, रेहड़ी, वालो के उत्पीडन के खिलाफ ज्ञापन दिया

बदायूँ -आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमकार सिंह के नेतत्व में जोगीपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय से जिलाधिकारी के कार्यालय तक प्रदर्शन और नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्राइवेट बस स्टैंड पर ठेले, खोमचे, रेहड़ी, वालो के साथ एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया .
ज्ञापन देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमकार सिंह ने बताया कि 1991 से में बदायूँ जिला बस ऑपरेटर यूनियन बदायूँ का अध्यक्ष हूँ जबसे मेने इन लोगो को बस स्टैंड पर अपने ठेले खोमचे लगते देखा है इनके ठेले लगाने से बस संचालन में कोई अव्यवस्था नही होती औऱ अगर किसी को होती है तो उसमें यह लोग सुधार करने को तैयार रहते है यह अत्यंत निर्धन वर्ग से संबंधित है और इसीसे इनके परिवार की रोजी रोटी चलती है और जिसका तहबाजारी शुल्क विभिन्न नगरपालिका द्वारा नियत ठेकेदार वसूल किया जाता रहा है जिसको 12 जुलाई 2018 को प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया है अगर इन गरीबो के साथ न्याय नही होता तो कांग्रेसजन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे
प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य गौरव सिंह राठौर, शहर उपाध्यक्ष शफी अहमद, पूर्व चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग बफाती मिया, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रफत अली खान, तसरुक, प्रदीप, गुड्डू, असलम, मुकेश साहू, राजीव, श्रीराम, दानिश, परवेज, रेहान, प्रवेश, सुरेंद्र साहू, मुकेश, रोहित गुप्ता अंकित, कुसुम गुप्ता, विक्की एवम सैकड़ो प्राइवेट बस स्टैंड के ठेले खोमचे वाले मौजूद रहे