बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 11, 12 अगस्त को मेरठ में

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 11 व 12 अगस्त 2018 को मेरठ में होगी. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 12 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे. यह निर्णय बुधवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और यूपी कैबिनेट के सदस्यों ने शिरकत की.
बैठक में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ.दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, डॉ. लक्ष्मीकान्त बाजपेई, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर आदि शामिल हुए.
'बूथ स्तर तक संगठनात्मक योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पहुंचाएंगे'
बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि बैठक में आगामी संगठनात्मक गतिविधियों व पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रमों के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. साथ में पिछले दिनों पार्टी द्वारा किये गए विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों की भी समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सभी 6 क्षेत्रों मेें बूथ स्तर तक संगठनात्मक योजनाओं एवं कार्यक्रमों को नीचे तक पहुंचाने का काम और भी अधिक प्रभावी ढंग से करना है.
किसान, गरीब, नौजवान सहित समाज के हर वर्ग के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाने और जनता की अपेक्षाओं को संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का काम भी और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया.
'पीएम मोदी की रैलियों से जनता में आई नई ऊर्जा'
डॉ. पाण्डेय ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 के रोडमैप की प्लानिंग पर भी चर्चा हुई. बैठक में उत्साह एवं संतोष व्यक्त किया गया कि प्रधानमंत्री की संतकबीर नगर के मगहर में रैली, आजमगढ़ रैली तथा वाराणसी व मिर्जापुर के प्रभावशाली कार्यक्रम पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश में जनता में नई ऊर्जा भरने में पार्टी सफल रही हैं.
सीएम योगी की अगुवाई में मनरेगा में यूपी ने लगाई छलांग
डॉ पाण्डेय ने बताया कि बैठक में 21 जुलाई को प्रधानमंत्री की शाहजहांपुर में होने वाली किसान कल्याण रैली की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उनकी पूरी टीम को देश में मनरेगा में के क्षेत्र में प्रदेश को 21वें स्थान से 12वें स्थान पर पहुंचाने के लिए बधाई दी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्तर प्रदेश के देश में अग्रणी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई.