सरप्राइज रह गया लखनऊ का ये टॉपर, जब पीएम मोदी ने ट्वीट किया उसका मेल

लखनऊ के साक्षी प्रद्युम्न हैरान रह गए और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका मेल अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। साक्षी को जब इसका पता चला तो वो खुशी से उछल पड़े।
साक्षी आईएससी बोर्ड के टॉपर्स में से एक हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी की लिखी किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' परीक्षा के दौरान साक्षी के लिए काफी मददगार साबित हुई। जिसे लेकर साक्षी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी को एक थैंक्स गिविंग मेल लिखा था। जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।
साक्षी ने बताया कि उन्हें पहले तो यकीन ही नहीं हुआ। ये बहुत बड़ी और सरप्राइज करने वाली बात है। किताब के बारे में साक्षी का कहना है कि परीक्षा के दौरान नर्वसनेस और टेंशन के कारण स्टूडेंट्स वो बातें फॉलो नहीं कर पाते जो किताब में हैं, लेकिन उन्हें बुक में लिखी बातों को फॉलो करना चाहिए। बुक से उन्हें टाइम मैनेजमेंट ओर प्रजेंटेशन को समझने में मदद मिली।
साक्षी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। जिसके लिए वो कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और अच्छी शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं। साक्षी ने कहा कि वो पीएम मोदी को ट्वीट के लिए थैंक्स भी बोलने वाले हैं।