Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कर्ज वसूली की चिंता में किसान को पड़ा हार्ट अटैक, सदमे में पत्नी की भी मौत

कर्ज वसूली की चिंता में किसान को पड़ा हार्ट अटैक, सदमे में पत्नी की भी मौत
X

हमीरपुरः जिले में आज फिर कर्ज के मर्ज से दबे एक और किसान की हार्टअटैक से मौत हो गई तो सदमे से उसकी पत्नी की भी मौत हो गई । किसान दंपत्ति की एक साथ मौत का सनसनीखेज मामला सामने आने पर हड़कम्प मच गया है।

इस किसान परिवार के ऊपर बैंक और साहूकारों का लाखो का कर्जा था।

ज़िले में सुमेरपुर थाने के चन्दपुरवा गांव के रहने वाले 80 साल के किसान बंसीधर के ऊपर बैंक का डेढ़ लाख रुपए का कर्ज था और साहूकारो का करीब 50 हजार रुपए का कर्ज था ।

इस साल फसल अच्छी ना होने से वो बहुत परेशान था और कर्ज अदा करने के भारी दबाव से परेशान था। इसी कर्ज के बोझ की परेशानी आज उसे अटैक पड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी वही पति की मौत का सदमा उसकी पत्नी गल्ही 75 साल बर्दाश्त नहीं कर पाईं और वो भी चल बसीं।

मां-बाप की एक साथ मौत से परिवार अनाथ हो गया है। कर्ज और मर्ज से किसान मर रहे है और शासन , प्रशासन कान में तेल डाल कर बैठा है। जब कोई किसान मरता है तब प्रशासन की नींद टूटती है।

Next Story
Share it