Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एक्सीडेंट में घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल शोशल मिडिया पर लोगों ने दी बधाई

एक्सीडेंट में घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल शोशल मिडिया पर लोगों ने दी बधाई
X

बनारस । सफेद कुर्ता पहन लेने से कोई नेता नही बन जाता नेता बनने के लिये मानवता भी होनी चाहिये जो आज कल लोगो के पास नही है जिस रास्ते पर एक्सीडेंट में घायल काफी देर से तड़फ रहे थे और तमाम वाहन घायलों को देखकर निकल जा रहे थे ऐसे में इनके लिए सैफई का एक युवा नेता धर्मेन्द्र यादव उर्फ राजा भैया जो समाजवादी नोजवान सभा का प्रदेश अध्यक्ष है वह फरिश्ता बनकर आया और गाड़ी में खून के धब्बे लगने की परवाह न करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया समय से पहुंचने पर सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

कल वाराणसी हाइवे पर एक औरत खून से लथपथ पड़ी कराह रही थी पास में बैठे दो मासूम बच्चे मां की हालत देख चीख रहे थे सैकड़ों फोर व्हीलर निकल रही थी कोई मदद नहीं कर रहा था

इस नेता ने तुरन्त महिला व दोनों वच्चों को गाड़ी में बैठाया और गंगाराम हाॅस्पीटल वाराणसी में एडमिट कराया। घायल महिला की हालत खतरे से बाहर है उसके सर में गम्भीर चोट थी और काफी खून बह चुका था।

युवा नेता ने कहा कि आजकल कानूनी पचड़े में फंसने की बजह से गाड़ी गन्दी होने की बजह से लोग एक दूसरे की मदद नही करते गाड़ी में खून के धब्बे तो साफ हो सकते है लेकिन किसी के घर का चिराग बुझ गया तो वो बापस नही आ सकता उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने साफ साफ कह दिया है कि घायलों को अस्पताल लाने वालों को पुलिस परेशान नही करेगी।

राजा भैया ने घायल की तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की है उस पर 20 हजार लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है इसके अलाबा जिन 7000 लोगों ने पोस्ट शेयर की है उन पर भी लाखो लोगों ने सैफई के इस युवा को बधाई दी है

Next Story
Share it