Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे पीएम मोदी

मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे पीएम मोदी
X

आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. कामकाज की गंभीरता दिखाने के लिए मोदी सरकार ने दोनों सदनों की कार्यसूची में पहले ही दिन आधा दर्जन से अधिक विधेयकों को एजेंडा में शामिल किया है. राज्यसभा में एक और लोकसभा में चार नए विधेयक पेश किए जाएंगे. इसके अलावा दोनों सदनों में एक-एक पुराने विधेयक को पारित कराने का प्रस्ताव भी एजेंडा में रखा गया है. ये सत्र भी हंगामेदार रहने की संभावना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे. अनंत कुमार ने किया स्वागत. पीएम मोदी ने कहा है कि देश के कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा होना जुरूरी है. मैं आशा करता हूं कि सभी राजनीतिक दल सदन के समय का पूरा उपयोग करेंगे. उन्होंने कहा है कि सबका साथ मिलने से लाभ मिलेगा.

Next Story
Share it