Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मॉडल शॉप में बमबाजी, दीवार क्षतिग्रस्त

मॉडल शॉप में बमबाजी, दीवार क्षतिग्रस्त
X

इलाहाबाद : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हॉट स्टफ चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब के मॉडल शॉप पर कुछ युवकों ने बमबाजी कर दी। इससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवकों की तस्वीर कैद मिली। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना के पीछे शराब के पैसे का विवाद बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम कुछ युवक मॉडल शॉप में बैठकर शराब पी रहे थे। करीब तीन हजार रुपये का बिल हो गया तो वेटर ने दोबारा पैसा मांगा। इसी बात पर उनके बीच झगड़ा हो गया तो कर्मचारियों ने युवकों को धमकाते हुए पैसा मांगना शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि इसी बीच युवक कुछ रुपये देकर भाग निकले। कुछ देर बाद वही लोग मॉडल शॉप पर आए और एक के बाद एक कई बम फोड़ दिए। धमाके की आवाज सुन वहां खलबली मच गई तो लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस को मौके से दो जिंदा बम भी मिले हैं। एक बम लगने से दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। चौकी प्रभारी सिविल लाइंस प्रवीण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मॉडल शॉप में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है।

Next Story
Share it