Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ग्रेटर नोएडा में दो बिल्डिंग गिरने से 3 की मौत, मलबे में दबे कई लोग

ग्रेटर नोएडा में दो बिल्डिंग गिरने से 3 की मौत, मलबे में दबे कई लोग
X

नोएडा: राजधानी दिल्ली के पास उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पुरानी बनी हुई बिल्डिंग गिर गई. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, कई लोगों के मलबे में भी दबे होने की आशंका है. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में लगी हुई हैं. ये घटना कल देर रात की है. हादसा नोएडा एक्सटेंशन के शाहबेरी गांव में हुआ है. ये वही गांव है जहां कुछ साल पहले जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किसानों ने बड़ा आंदोलन किया था.

इस भयानक हादसे में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो लोगों को जिन्दा निकाला गया है. एनडीआरएफ टीम का कहना है कि मलबे में दबे लोगों के जिन्दा बचने की उम्मीद कम है.

बिल्डिंग गिरने की खबर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है. सीएम योगी ने हर संभव मदद मुहैया कराने और घायलों को समय पर इलाज करने के आदेश दिए हैं.

ग्रेटर नोएडा के एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया है कि बिल्डिंग से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं. अभी तक दो शवों को मलबे से निकाला गया है.

स्थानीय लोगों की माने तो दो बिल्डिंग जिनमे एक पूरी तरह बनकर तैयार थी उसमें लगभग 10-12 परिवार रह रहे थे. वहीं दूसरी बिल्डिंग निर्माणाधीन थी ,जिसमें मज़दूर काम कर रहे थे. दोनों ही आसपास में थी तभी रात लगभग 9 बजे जोर की आवाज आई और निर्माणाधीन बिल्डिंग पर बनी हुई बिल्डिंग गिर गई.

इलाके के सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा समेत तमाम बड़े अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे. एनडीआऱएफ डॉगस्क्वॉड की मदद से मलबे में दबे लोगों को खोज रही है. बिल्डिंग क्यों गिरी इसकी वजह पता नहीं है. पुलिस बिल्डर का भी पता लगा रही है.

Next Story
Share it