Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वामी अग्निवेश पर हमला: अखिलेश यादव का Tweet- अराजकता के दौर से गुजर रहा है देश

स्वामी अग्निवेश पर हमला: अखिलेश यादव का Tweet- अराजकता के दौर से गुजर रहा है देश
X

झारखंड के पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश पर हमला मामले पर राजनीति तेज हो गई है. मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने भीड़तंत्र को नकारा है. उधर झारखंड में एक नामी समाजसेवी पर खुलेआम क़ातिलाना हमला हुआ है. केंद्र-राज्य में सत्ताधारी भाजपा अब किस मुंह से कहेगी कि वह न्यायपालिका व लोकतंत्र का सम्मान करती है. देश को अराजकता के इस दौर से बचाने के लिए सब को आगे आना होगा.

'गठबंधन की स्थिति काफी अच्छी है'

इससे पहले अखिलेश यादव मंगलवार को आगरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है और अराजकता का माहौल है. प्रदेश में भ्रष्टाचार भी बढ़ गया है. भाजपा के लोग शिलान्यास का शिलान्यास कर रहे हैं. गठबन्धन पर अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन की स्थिति काफी अच्छी है.

Next Story
Share it