अखिलेश की सहृदयता ही उनको तमाम नेताओं से अलग करती है

लखनऊ। आज लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर मथुरा जा रहे कुछ साधुओं से भरी हुई एक गाड़ी पलट गई थी । लखनऊ से आगरा जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां उन्नाव के पास हादसे के बाद लोग कार में फंस गए थे। वह कार में फंसे तड़पते छटपटाते लोगों के मददगार बने और उनकी हर संभव सहायता की।
उस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखकर तुरंत अपनी फ्लीट रुकवाई और उन साधुओं की मदद के लिए तुरंत गाड़ी से उतर कर अपनी फ्लीट में चल रही एक गाड़ी से उन साधुओं को अस्पताल पहुंचवाया और मदद कराई ।
अखिलेश यादव जिन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास के आयाम रचे हैं वे एक बेहद मानवीय संवेदनाओं से युक्त एक बेहतरीन इंसान भी हैं और उनकी यही बात उनको देश के अन्य तमाम नेताओं से अलग करती है ।
कार सवारों में एक मामूली घायल के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री ने जिनको लखनऊ भिजवाया वह वृंदावन के एक आश्रम के महंत हैं, जो कार से लखनऊ जा रहे थे। टायर फटने से कार बेकाबू हो डिवाइडर से टकरा गई।
व्हाट्सअप पोस्ट ......साभार