26 जुलाई को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बलिया से लोकतंत्र बचाओ समग्र क्रांति साइकिल यात्रा निकालेंगे

लखनऊ -समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2012 के चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में साइकिल यात्राएं निकाली थीं। लोकसभा चुनाव से पहले वह अपना यह प्रयोग फिर दोहराने की तैयारी कर रहे हैं। उनके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता भी अलग-अलग साइकिल यात्राएं शुरू करेंगे। जल्द ही उनके पूरे कार्यक्रम का निर्धारण कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखे जाने को विकास में भाजपा के विजन का हिस्सा बताने पर अखिलेश ने कड़ा ऐतराज एतराज जताया था और कहा था कि यह एक्सप्रेव-वे परियोजना भाजपा की नहीं बल्कि सपा की सरकार की देन है। भाजपा के इसी झूठ को उजागर करने के लिए सपा साइकिल यात्रा निकालने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक आगामी 26 जुलाई को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बलिया से लोकतंत्र बचाओ समग्र क्रांति साइकिल यात्रा निकालेंगे। यह साइकिल यात्रा उसी रास्ते से गुजरेगी जिस पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है। यह यात्रा गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर, फैजाबाद और बाराबंकी होते हुए पांच अगस्त को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में सम्पन्न होगी। सूत्र बताते हैं कि यह यात्रा पूर्वांचल केंद्रित है। इसके अलावा कई अन्य यात्राएं निकाली जाएगी।
लोकसभा चुनाव होने में अभी करीब-करीब एक साल का समय है। अभी साइकिल यात्रा शुरू करने की सपा की तैयारी अखिलेश यादव से उस बयान में साफ झलकती है जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी और योगी सपा सरकार के कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन करने में लगे हैं। उनके पास अपनी कोई योजना नहीं है। दिल्ली के पांच बजट निकल गए और उत्तर प्रदेश के दो बजट लेकिन, भाजपा सरकार ने जनता को धोखा देने के सिवा कुछ नहीं दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को सस्ता बनता दिखाने के चक्कर में सरकार ने उसके मानकों से खिलवाड़ किया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अब छह लेन से ज्यादा का नहीं हो सकता जबकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को आठ लेन तक चौड़ा किया जा सकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को सपा सरकार बलिया तक ले जाना चाहती थी लेकिन, भाजपा सरकार ने गाजीपुर तक रोक दिया।