Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सी0ओ0 सकलडीहा की पहल पर दो निर्धन छात्रो के भविष्य को नई राह मिली

सी0ओ0 सकलडीहा की पहल पर दो निर्धन छात्रो के भविष्य को नई राह मिली
X

दिल को मिलता है सकून

चन्दौली : सी0ओ0 सकलडीहा की पहल पर आज आर्थिक स्थिति से तंग आकर माधुरी पाण्डेय निवासी बलुआ कस्बा थाना बलुआ चंदौली अपने दोनो बच्चों विशाल 12 वर्ष व हर्ष कुमार 10 वर्ष को कॉन्वेंट स्कूल में दाखिला न करा पाने के कारण बहुत परेशान थी ,आज तहसील दिवस पर सकलडीहा में सी0ओ0 सकलडीहा त्रिपुरारी पांडेय से अपनी स्थिति बताते हुये मिली और बच्चों के एडमिशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया सी0ओ0 सकलडीहा त्रिपुरारी पाण्डेय ने इनकी परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार सिंह ने त्वरित आदेश किये, प्रभारी निरीक्षक बलुआ घनश्याम मणि त्रिपाठी व SI शिवबाबू यादव और फोर्स के साथ अपनी गाड़ी से सबको लेकर विशाल कुमार का दाखिला क्लास 5 (12 वर्ष ) व हर्ष कुमार का क्लास 3 (10 वर्ष) का कॉन्वेंट राहुल एजुकेशन चहनियां बलुआ चंदौली में CBSE बोर्ड़ में दाखिला कराया.

बच्चो की किताब,कॉपी,स्कूल ड्रेस,बस से आने जाने की सुविधा विद्यालय के प्रबंधक सोनू तिवारी जी से वार्ता कर चेयरमैन एल आर तिवारी से मुंबई से वार्ता कर स्कूल खर्च व निजी खर्च से कराकर बालक विशाल कुमार पाण्डेय व हर्ष पाण्डेय के चेहरे पर हँसी ला दी ।

प्रिंसपल ने भी बच्चो के हौसले को बड़ाया चेयरमैन एल आर तिवारी ने मुम्बई से कहा जितना पड़ोगे उतना पढ़ाएंगे ये स्कूल इंजनियरिंग कॉलेज तक है । सी0ओ0सकलडीहा ने श्री सोनू तिवारी जी को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया ऐसे स्कूल व स्कूल चेयरमैन की जरुरत है चन्दौली में ताकि गरीब के बच्चे भी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई कर सके साथ ही साथ माँ को अपने बच्चोको शिक्षा देने की सलाह दी ।

Next Story
Share it