Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी तहसील परिसर में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाकर किया रोगियों का उपचार

बिलारी तहसील परिसर में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाकर किया रोगियों का उपचार
X

बिलारी। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील प्रांगण में आयुष आपके द्वार अभियान के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय बिलारी की ओर से विशेष शिविर लगाया गया। जिसमें रोगियों का निशुल्क परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान 300 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया।

मंगलवार को आयोजित आयुष आपके द्वार के अंतर्गत लगाए गए चिकित्सा शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के शर्मा ने बताया कि चिकित्सा शिविर में चरम रोग, वायु विकार, खांसी बुखार आदि से संबंधित रोगी आए। जिन्हें पांच पांच दिन की दवाएं परीक्षण के बाद दी गयीं। चिकित्सा शिविर में अधिक संख्या में वृद्ध और महिलाएं रहे। इस दौरान डॉ ममता पांडे ने सभी रोगियों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए और भविष्य में कभी भी बीमार हो जाने पर आयुर्वेदिक दवाई लेने की सलाह दी। चिकित्सा शिविर में लगभग 300 रोगी अपना उपचार कराने के लिए पहुंचे।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it