भिड़े बीजेपी विधायक और पंचायत अध्यक्ष, एक दूसरे को सपा-बसपा का एजेंट बताया

शाहजहांपुरः सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को शाहजहांपुर में थे। उन्होंने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ ही लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। सीएम के कार्यक्रम के दौरान उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव आपस में भिड़ गए। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई तक पहुंचने की नौबत आ गई।
लेकिंन वक़्त रहते उसे शांत कर लिया गया। खास बात यह रही कि विवाद वहां पर हुआ जहां पर कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना और केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज मौजूद थे। और सीएम हेलीपैड पर पहुंचने ही वाले थे। फिलहाल सुरक्षाकर्मियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मामले को शांत कराया।
दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष रोशनलाल वर्मा को बसपाई बताकर विवाद बढ़ा दिया। तभी रोशनलाल वर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव को समाजवादी पार्टी का समर्थक बता दिया। हालांकि दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के नेता है। विवाद के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज ने दोनों को शांत करने की कोशिश की लेकिन दोनों ने अनुशासनहीनता की हदें पार कर दी ।
लगभग 20 मिनट तक दोनों का विवाद चलता रहा । अधिकारी इस बात को लेकर सकते में पड़ गए क्योंकि कुछ ही पलों में सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करने वाला था। दोनों ही बीजेपी नेता आपस में विवाद कर रहे थे । बाद में सुरक्षाकर्मियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की मदद से दोनों को अलग किया। दोनों का विवाद यहां चर्चा का विषय बना हुआ है।