मोहम्मद शमी का भाई हुआ लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चचेरे भाई दो दिन से लापता है और परिवालों की ओर से अपहरण होने की शंका जाहिर की गई है। मोहम्मद शमी के चाचा सत्तार अहमद उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली स्थित गांव सहसपुर अलीनगर के निवासी का हैं। उनका बेटा फैज इंजीनियरिंग कॉलेज में क्लर्क है। परिजनों के मुताबिक फैज सोमवार की रात यह कह कर निकला था कि वह कॉलेज जा रहा है। परिजन देर रात तक फैज के वापस आने का इंतजार करते रहे।
फैज जब मंगलवार सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जान-पहचान वालों के पास फोन किया, लेकिन कहीं से भी फैज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन सुबह डिडौली कोतवाली पहुंचे। उन्होंने फैज जिस इंजीनियरिंग कॉलेज में काम करता है उसके प्रबंधक पर अपहरण का शक जताते हुए पुलिस को नामजद तहरीर दी। डिडौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऋषिराम कठेरिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है।