Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्कूल बस में नर्सरी क्लास की बच्ची के साथ छेड़छाड़,

स्कूल बस में नर्सरी क्लास की बच्ची के साथ छेड़छाड़,
X

हरदोई. एक नर्सरी क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि बस में परिचालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। बच्ची की शिकायत पर परिजनों ने आरोपी कंडक्टर की जमकर पीटाई की और उसे पुलिस ने हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह मामला हरदोई कोतवाली शहर के निजी स्कूल क्रीसेन्ट एकाडमी का है। जहां नर्सरी में पढ़ने वाली एक 4 साल की मासूम से स्कूल बस के परिचालक ने अश्लील हरकत की।इस बात की शिकायत मासूम ने अपनी मां को बताई। जिसके बाद परिजनों ने परिचालक को पकड़ कर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुआ पास्को समेत कई धाराओं में मामला दर्ज़ कर कार्यवाही शुरू कर दी।

Next Story
Share it