आरोपियों ने बंधक बनाकर 7 माह तक किया रेप

मेरठ जिले में सोमवार को एक रेप पीड़ित युवती ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है, जिससे पूरा पुलिस महकमा हलकान है. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसे अगवा किया और अपने साथ वाराणसी ले गए और बंधक बनाकर करीब 7 माह तक उसके साथ रेप किया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद जब वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची तो उसकी प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई.
रिपोर्ट के मुताबिक रेप पीड़ित युवती परतापुर थाना क्षेत्र की निवासी है. पुलिस में दिए बयान के मुताबिक आरोपी नशीला पदार्थ खिलाकर पीड़िता को अगवा करने के बाद वाराणसी लेकर गए और लगातार 7 माह तक उसके साथ रेप किया. आरोपी पीड़िता के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करते थे.
पीड़िता के मुताबिक आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद उसने परिजनों को मामले की सूचना दी, लेकिन परिजनों के साथ मेरठ वापस लौटी युवती जब परिजनों के साथ मामले की शिकायत लेकर परतापुर थाने गई तो पुलिस ने बगैर सुनवाई किए उसको थाने से भगा दिया. आरोपी अब पीड़िता और उसके परिजनों को केस से पीछे हटने के लिए लगातार धमकी दे रहे हैं, जिससे डरकर पूरे परिवार को गांव तक छोड़ना पड़ गया है.
हालांकि परतापुर थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज होने के बाद पीड़िता ने एसएसपी का दरवाजा खटखटाया और इंसाफ की गुहार लगाई, जिसके बाद एसएसपी ने मामले में कार्रवाई करने के आदेश देते हुए पीड़िता को जल्द इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है.