इमरजेंसी ब्रेक लगाकर चालक ने शताब्दी एक्सप्रेस को दुर्घटना से बचाया, यात्रियों के बीच हड़कंप

लखनऊ - पटरियों के बीच पड़े लाइन मरम्मत के उपकरणों की चपेट में आने से लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस बाल-बाल बची। ट्रेन के लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। तेज झटके के साथ ट्रेन खड़ी हो गई तो यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।
घटना लखनऊ से 25 किलोमीटर दूर पिपरसंड रेलवे स्टेशन की है। शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ से नई दिल्ली जा रही थी। लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर पिपरसंड के पास ट्रैक मरम्मत का काम चल रहा है। वहां पर करीब 50 से अधिक मजदूर काम पर लगे हुए थे। काम करने के बाद मजदूरों ने कई उपकरणों को पटरी पर ही छोड़ दिया। इस बीच शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट की नजर पड़ी तो उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
इमरजेंसी ब्रेक के कारण ट्रेन तेज झटका देकर खड़ी हो गई। इस ट्रेन में सफर कर रहे यात्री मोहम्मद जाहिद ने बताया कि जोरदार आवाज के साथ ट्रेन रुक गई। ट्रेन वहां 15 मिनट तक खड़ी रही। हालांकि सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला के मुताबिक उनको ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।
पुरी से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन 12875 नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन मंगलवार से बहाल कर दिया जाएगा। हालांकि यह ट्रेन अभी लखनऊ, सुलतानपुर, जफराबाद व वाराणसी के रास्ते रवाना होगी।