ब्लाक प्रमुख लंभुआ की कुर्सी छीनी
BY Anonymous16 July 2018 1:05 PM GMT

X
Anonymous16 July 2018 1:05 PM GMT
सुल्तानपुर : लम्भुआ ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ सोमवार अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। कुल 88 बीडीसी सदस्यों में से 66 ने मतदान में हिस्सा लिया। अविश्वास के पक्ष में 64 और विपक्ष में सिर्फ दो वोट पड़े। ब्लॉक प्रमुख समेत 22 बीडीसी सदस्य मतदान में हिस्सा नहीं लिए।
भाजपा ने यह सीट सपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख मीना देवी के खिलाफ भाजपा समर्थित 50 बीडीसी सदस्यों ने 29 जून को अविश्वास प्रस्ताव जिलाधिकारी को सौंपा था। शपथपत्र के परीक्षण बाद डीएम ने 16 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने का आदेश दिया था। सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद पांडेय जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रुप में मौके पर रहे। एसडीएम लंभुआ ने चुनाव की प्रकिया को समपन्न कराया।
सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस के साथ एक कम्पनी पीएसी लंभुआ में लगाई गई थी। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
Next Story