बसपा में बड़े नेता के दामाद ने संभाली आईटी सेल की कमान

आगरा-लखनऊ एकसप्रेस वे पर स्थित एक यूनिवर्सिटी से बसपा की आईटी सेल शुरु हो गई है. आईटी सेल ने अपना काम भी शुरु कर दिया है. 2019 लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं. ज्यादातर पोस्ट बीजेपी पर हमला करती हुई हैं. यूपी और केन्द्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने वाली पोस्ट भी भेजी जा रही हैं.
एक करोड युवा बसपा समर्थकों का ग्रुप..!!, Dr.B.R.Ambedkar life of struggle,Jay bhim army group और I AM WITH MAYAWATI नाम के ग्रुप से पोस्ट भेजी जा रही हैं.
खास बात ये है कि बसपा ने अपनी इस आईटी सेल की कमान अपने ही कद्दावार नेता सतीश मिश्रा के दामाद परेश मिश्रा को दी है. परेश लखनऊ के रहने वाले हैं. उनके पिता एक जाने-माने वकील हैं. परेश खुद भी एक वकील हैं. 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान परेश को लेकर विवाद भी हो चुका है.
ट्विटर पर बसपा सुप्रीमो मायावती से जुड़े एक ट्वीट को लेकर विवादों में आए थे. इतना ही नहीं बसपा से बगावत करने के बाद नसीमउद्दीन सिद्दीकी ने भी सतीश मिश्रा और परेश मिश्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
परेश मिश्रा एक नज़र में-
लखनऊ के सेंट फ्रांसिस स्कूल से अपनी पढ़ाई की थी.
परेश यूपी बार काउंसिल के चुनाव भी जीते चुके हैं.
2012 में परेश की शादी श्यामली मिश्रा से हुई थी.
पिता गोपाल नारायण मिश्रा लखनऊ के एक नामी वकील हैं.
बसपा सरकार के दौरान उन्हें भी लाल बत्ती दी गई थी.
नसीमुद्दीन ने सतीश मिश्रा और परेश मिश्रा पर लगाए थे आरोप.