सपा-बसपा गठबंधन पर मुहर, बसपा ने बैठक में लिया बड़ा फैसला
BY Anonymous16 July 2018 10:03 AM GMT

X
Anonymous16 July 2018 10:03 AM GMT
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने हाथ मिला लिया है. आज लखनऊ में चल रही बसपा की बैठक में सपा के साथ गठबंधन का बड़ा फैसला लिया गया है. बसपा की ओर से सभी कोआर्डिनेटर और पदाधिकारियों को जिलों में जाकर सपा के पदाधिकारियों से संपर्क साधने के निर्देश दिए गए हैं.
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हिट होने के बाद लोकसभा चुनाव में भी इसे दोहराया जाने के कयास लगाए जा रहे थे. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले ही मायावती को लोकसभा चुनाव में सपोर्ट करने के संकेत दे दिए थे. एेसे में बसपा की बैठक के बाद अब दोनों पार्टियों के गठबंधन पर मुहर लग गई है.
Next Story