स्कूली बच्चों से भरा टैंपो डंपर से टकराया, 6 बच्चों समेत 8 की मौत
BY Anonymous16 July 2018 9:50 AM GMT

X
Anonymous16 July 2018 9:50 AM GMT
चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र के सुचेता कालोनी के पास नेशनल हाइवे झांसी-मिर्जापुर मार्ग में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे सवारियों से भरा टैंपो एक डंपर से टकरा गया। हादसे में आठ लोगों के मरने की सूचना है, जिसमें कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार रही कि टैंपो डंपर के नीचे घुस गया।
घटना से पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही थाना बरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। कई घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरगढ़ ले जाया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा मौके पर पहुंच गए। मौके पर जुटी भीड़ ने हाईवे जाम कर दिया है। लोगों के आक्रोश के चलते आसपास के जिलों का भी फोर्स बुला लिया गया है। वहीं एसपी का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं।
Next Story