ज्योतिष परामर्श कर्क संक्रांति के फलानुसार : पँ अभय प्रकाश द्विवेदी
BY Anonymous16 July 2018 8:15 AM GMT

X
Anonymous16 July 2018 8:15 AM GMT
कल 17 जुलाई से सूर्य दक्षिणायन हो जायेगें।देवताओ की रात्रि शुरू हो जायेगी। इस कर्क संक्रांति के फलानुसार कही कही प्रलयंकारी वर्षा होगी। शनि की मकर राशि में स्थित वक्री मंगल और वक्री शनि के कारण भयंकर भूकम्प और भूस्खलन की भी पूर्ण सम्भावना है। देश और संसार का पूर्वोत्तर भाग ज्यादा प्रभावित होगा।
Next Story