Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद डींगरपुर हबीबी डिग्री कॉलेज में भारत सरकार द्वारा नई रोशनी कैंप का विधायक फहीम ने किया उद्घाटन

मुरादाबाद डींगरपुर हबीबी डिग्री कॉलेज में भारत सरकार द्वारा नई रोशनी कैंप का विधायक फहीम ने किया उद्घाटन
X


कुंदरकी। कुंदरकी डींगरपुर संपर्क मार्ग पर स्थित हबीबी डिग्री कॉलेज में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सहयोग से महिलाओं में नेतृत्व जागरूकता को नई रोशनी कैंप का उद्घाटन बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम ने फीता काटकर किया।

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने बोलते हुए कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नई रोशनी कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व क्षमता विकास कैंप का आयोजन किया गया है। इससे अल्पसंख्यक महिलाओं में उत्साह पैदा होगा और वह अपने अच्छे समाज का निर्माण कर सकेंगी। इसके अलावा उन्होंने अनेक विषयों पर चर्चा की। सभी से अपने-अपने घरों की महिलाओं में नेतृत्व के प्रति जागरूकता के प्रति सचेत किया। इस दौरान कॉलेज स्टाफ सहित अनेको लोग मौजूद रहे।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it