चलती कार बनी आग का गोला,बाहर नहीं निकल पाया अंदर बैठा युवक
BY Anonymous16 July 2018 7:45 AM GMT

X
Anonymous16 July 2018 7:45 AM GMT
बरेली. रविवार की देर शाम चलती कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कार चला रहे युवक को उससे निकलने का मौका तक नहीं मिला और उसकी कार में जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव इटौआ के पास की है।बताया जा रहा है कि इटौआ निवासी कंधई लाल इनोवा कार से रिश्तेदारी से घर वापस आ रहा था।वह जैसे ही गांव के पास पहुंचा तो कार में अचानक आग लग गई।आग इतनी तेजी से फैली कि कंधई लाल को निकलने तक का मौका नहीं मिला। उसे भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग की टीम को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मगर तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
Next Story