Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ में मुरादाबाद के महानगर अध्यक्ष और फोटो में कर ली बैठक

लखनऊ में मुरादाबाद के महानगर अध्यक्ष और फोटो में कर ली बैठक
X

13 मार्च 2018 की मीटिंग की फ़ोटो को महानगर अध्यक्ष ने 12जुलाई 2018 की मीटिंग बताकर न्यूज़ पेपर में न्यूज़ निकल दिए

मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता आम लोगों को गुमराह कर पार्टी की साख में बट्टा लगाने में जुटे हुए हैं। सपा के महानगर अध्यक्ष हाजी मुन्नू कुरैशी ने गुरुवार को बैठक का एक प्रेसनोट जारी किया था। इसमें उन्होंने भाजपा पर प्रदेश की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था। सुबह जब लोगों को इस खबर की जानकारी पहुंची तो पुराने पदाधिकारियोंने इस बात पर आपत्ति जताई।

सपा के फरीद मलिक ने महानगर अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने जो फोटो जारी किया है। वह मार्च माह की पुरानी फोटो है, जबकि वह बैठक में मौजूद होने की जगह लखनऊ में बैठे थे। हालाकि इस बैठक की पूर्व में कोई जानकारी भी किसी को नहीं दी गई थी। स्थानीय सपा प्रवक्ता धर्मेन्द्र यादव ने देर शाम बैठक की जानकारी देते हुए फोटो व प्रेसनोट जारी किया था। समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारियों ने इस कार्य की निंदा करते हुए आला हाईकमान से शिकायत करने की बात कही है।

वहीं इस मामले में जब जिलाध्यक्ष राजीव सिंघल से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया।

मुझे नहीं है मामले की जानकारी मुझे अभी इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो यह अनुशासनहीनता है। इस मामले की जानकारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी। नरेश उत्तम,प्रदेश अध्यक्ष,समाजवादी पार्टी

बदनाम करने की है साजिश मुझे बदनाम करने की साजिश है। मैं बैठक में मौजूद था। बैठक को खत्म करने के बाद मैं लखनऊ आया हूं। कुछ लोग सपा पदाधिकारियों को बदनाम करने के लिए साजिशन ऐसी अफवाह फैला रहे हैं। हाजी मुन्नू कुरैशी, महानगर अध्यक्ष,

सपा बैठक की जानकारी नहीं बैठक हुई, इसकी जानकारी नहीं है। मेरे पास फोटो और प्रेसनोट आया था। इसलिए जारी कर दिया गया। बैठक का फोटो गलत चला गया था। इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी। धमर्ेंद्र यादव, प्रवक्ता, सपा

Next Story
Share it