Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में सपा दलित युवा साइकिल चेतना रथयात्रा का आगमन पर हुवा गर्मजोशी से स्वागत अभिनन्दन

अयोध्या में सपा दलित  युवा साइकिल चेतना रथयात्रा का आगमन पर हुवा गर्मजोशी से स्वागत अभिनन्दन
X

पार्षद प्रतिनिधि वरिष्ट सपा नेता लक्ष्मण कन्नौजिया के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत समारोह

वासुदेव यादव

अयोध्या। फैजाबाद, समाजवादी पार्टी दलित युवा साइकिल चेतना रथ यात्रा का शुक्रवार को राम नगरी में पहुंचने पर परमहंस रामचंद्र दास वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सपा नेता लक्ष्मण कनौजिया के नेतृत्व में सपाइयों ने साइकिल यात्रा में शामिल युवा साथियों का जोरदार गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

इस दौरान यात्रा के संयोजक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी रजनीश भारती ने कहा कि प्रदेश में सपा के पक्ष में लहर चल रही है ।उत्तर प्रदेश के सभी दलित अति पिछड़ा वर्ग आज सभी सपा के पक्ष में लामबंद हैं। 2019 में सपा यूपी में नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा इलाहाबाद से निकाली गई है जो कि लखनऊ में जाकर समाप्त होगी । उन्होंने बताया कि यात्रा का लक्ष्य दलितों युवाओ को समाजवादी पार्टी से जोड़कर देश में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में समाजवादी पार्टी की सर्वाधिक सीटें यूपी में होगी। इस दौरान स्वागत समारोह के आयोजन पार्षद प्रतिनिधि वरिष्ठ सपा नेता लक्ष्मण कन्नौजिया ने कहा कि दलितों युवाओं का सम्मान केवल सपा सरकार व अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही सुरक्षित है । श्री कनौजिया ने कहा कि अयोध्या की सर जमी पर दलित युवकों द्वारा निकाली गई साइकिल यात्रा का स्वागत कर अयोध्या के लोग सन्त महंत आदि सभी काफी हर्षित हैं। उन्होंने कहा कि यह साइकिल यात्रा मील का पत्थर साबित होगी तथा 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा को भारी मतों से जीत व यूपी में मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि विकास की पार्टी केवल सपा है । भाजपा आम जनमानस को बरगलाने वह पीछे करने की पार्टी है । उन्होंने कहा कि भाजपा जात धर्म मजहब सांप्रदायिकता के नाम पर देश व समाज को बांटने का काम करती है ।भाजपा फूट डालो की गंदी राजनीति करती है । उसका विकास से कोई वास्ता नहीं है। सभी के चेहरे पर मुस्कान व खुशी लाने का काम केवल समाजवादी पार्टी करती हैं ।इससे पूर्व दलित साइकिल युवा चेतना रथ यात्रा का जगह जगह स्वागत सम्मान किया गया। जनपद आगमन पर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव पूर्व मंत्री पवन पांडे सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव पारसनाथ यादव प्रदेश सचिव विवेक मिश्रा युवा सपा नेता सुल्तान अंसारी सहित आदि अन्य सभी नेताओं द्वारा युवाओं का स्वागत सम्मान कर हौसला बढ़ाया गया। यहां से शनिवार को अयोध्या से रथ यात्रा फैजाबाद से होते हुए रुदौली के बाद बाराबंकी होते हुए लखनऊ को रवाना होगी। अयोध्या के रामघाट चौराहा पर स्वागत समारोह के दौरान सपा नेता बलराम यादव प्रदेश सचिव विवेक मिश्रा शक्ति जायसवाल सुल्तान अंसारी डॉ विनोद मिश्रा महंत अनिल मिश्रा बबलू निषाद रणजीति यादव सुरेंद्र यादव सहित अन्य सैकड़ों नेता का शामिल रहे।।

Next Story
Share it