Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मिल्कीपुर पंप कैनाल को चालू कराने की मांग को लेकर मजदूर सभा का धरना प्रदर्शन

मिल्कीपुर पंप कैनाल को चालू कराने की मांग को लेकर मजदूर सभा का धरना प्रदर्शन
X

नियामताबाद स्थित समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रभानु यादव के नेतृत्व में मिल्कीपुर पंप कैनाल को मेंटेनेंस के नाम पर बंद पड़े कैनाल को चालू कराने की मांग को लेकर पंप कैनाल पर धरना प्रदर्शन और सभा किया!

सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री चंद्रभान यादव ने कहा कि किसानों की खेती के समय पंप कैनाल को बंद करना किसानों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार धोखा दे रही है जब पानी के अभाव में दर्जनों गांव के किसान अभी तक धान की नर्सरी नहीं डाल पाए सरकार और सिंचाई विभाग के अधिकारी किसानों के साथ धोखा एवं छलावा एवं घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं सभा को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया प्रभारी श्री ईशान मिल्की ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की झूठी हितैषी बन रही है किसानों के साथ किया हुआ वादा मोदी सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया जो सरकार किसानों को समय से बिजली पानी नहीं दे पा रही है वह कहां से उनका धन दूना कर पाएगी ये सिर्फ जुमलेबाजी करने वाली सरकार है वही विधानसभा अध्यक्ष आस मोहम्मद ने कहा कि सपा के सरकार यही समय पंप को 24 घंटे बिजली मुहैया कराया गया इसके बावजूद किसानों को मेंटेनेंस के नाम पर समय से नहरों में पानी अभी तक नहीं छोड़ा गया धरना स्थल पर पंप पर तैनात अपर अभियंता महोदय जयप्रकाश ने किसानों को आश्वासन दिया कि 8 दिन के अंदर हम किसानों के खेतों में पानी पहुंचाएंगे इसके बाद किसानों ने अपना मांग पत्र देने के बाद धरना समाप्त किया सभा की अध्यक्षता नंदलाल यादव ने किया संचालन अंजनी यादव ने किया इसके अलावा धरने पर सर्वश्री छेदी यादव सुरेश सिंह खुर्शीद आलम शकीला बानो अनिल यादव रामाज्ञा यादव नजमा बेगम प्रमिला पप्पू यादव बाबू भाई महमूद भाई पिंकी बच्चे लाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!

Next Story
Share it