रामगोपाल यादव व शिवपाल सिंह यादव ने भंडारे में एक साथ
BY Anonymous9 July 2018 2:33 AM GMT

X
Anonymous9 July 2018 2:33 AM GMT
सैफई (इटावा) सैफई में समस्त ग्राम समाज द्वारा आयोजित भागवत के भंडारे में सांसद रामगोपाल यादव व पूर्व मंत्री व विद्यायक शिवपाल सिंह यादव ने प्रसाद ग्रहण किया।
सैफई में पिछले एक सप्ताह से भागवत कथा का आयोजन का आयोजन किया जा रहा था यह भागवत पूरे गांव के लोगो द्वारा की जा रही थी जिसका आज विशाल भंडारा कार्यक्रम आयोजित था। जिसमे सांसद रामगोपाल यादव, पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव, प्रधान दर्शन सिंह यादव, सांसद तेजप्रताप यादव, दीपक मिश्रा, राजकुमार यादव, दफेदार यादव, संतोष यादव, सुरेंद्र यादव पप्पू, अंकित यादव बीटू, शैलेंद्र यादव बछरू, राकेश यादव, टिंकू यादव, गजेंद्र आचार्य, रक्षपाल यादव, राजू यादव सैफई, मानिक चन्द्र यादव, राहुल यादव करहल युवा सपा नेता, राजू यादव भाऊपुर, सोनू यादव, इंद्रजीत यादव, ऋषभ यादव जसवंतनगर, आदि मौजूद रहे
Next Story