Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी पुरोधा स्व0 चन्द्रशेखर जी को उनकी 11 वीं पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन...

समाजवादी पुरोधा स्व0 चन्द्रशेखर जी को उनकी 11 वीं पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन...
X

वाराणसी. आज पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 11वीं पुण्यतिथि में समाजवादी पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार वाराणसी में पूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उनको याद करते हुए श्रद्घांजलि दी गर्इ। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल जी ने कहा कि चंद्रशेखर जी संघर्ष से आगे बढ़े, समाजवाद के रास्ते पर चलकर आगे बढ़े, चंद्रशेखर जी देश के प्रधानमंत्री बने थे, बलिया से लेकर देश का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर जी के नाम पर बलिया में स्मारक बनना चाहिए।

जिला महासचिव डॉ रमेश राजभर ने कहा कि चंद्रशेखर जी देश के पहले समाजवादी प्रधानमंत्री थे। चंद्रशेखर जी गरीब किसानों के लिए हमेशा संघर्ष किया।

पूर्व पीएम को श्रद्घांजलि देने के लिए महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, जिला सचिव हीरू यादव जी, महानगर महिला सभा अध्यक्ष पूजा यादवजी, जिला मीडिया प्रवक्ता संतोष यादव बबलू, रामकुमार यादव, मनोज यादव गोलू, विजय कनौजिया टाटा, चंद्रशेखर यादव, पूजा सिंह, पिंटू यादव, जवाहर यादव, दीपक सिंह, अनवर अली, विनोद शुक्ला, शमशाद अहमद, अभिजीत यादव, सुमित यादव, प्रदीप यादव समेत कर्इ नेता आैर मंत्री मौजूद थे।

Next Story
Share it