सपा में उठी मुलायम को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग

सपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री और समाजवाद बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. सीपी राय ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को सपा की तरफ से मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करना चाहिए।
डॉ. राय ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा कि मुलायम सिंह उत्तर भारत के इकलौते ऐसे नेता हैं जो भाजपा से संघर्ष के प्रतीक हैं। वह पीएम नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। कुछ समय पहले देश के कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें अपनी संयुक्त पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर स्वीकार किया था, मगर सपा की अंदरूनी खींचतान के चलते उन्हें संयुक्त विपक्ष के मोर्चे का अध्यक्ष नहीं बनाया जा सका था।
मुलायम ने अखिलेश को उस उम्र में देश के सबसे बड़े सूबे का मुख्यमंत्री बना दिया, जिस उम्र में लोग विधायक बनने के लिए तरसते हैं। अब यह अखिलेश की जिम्मेदारी है कि वह अपनी लोकप्रियता और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए इस्तेमाल किए गए कौशल का प्रयोग मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री बनाने में करें।
'असली समाजवादी मुलायम के अलावा किसी को पीएम नहीं स्वीकार करेंगे'
उन्होंने कहा, इससे वह पितृ ऋण तथा नेता ऋण दोनों से खुद को उऋण कर सकते हैं। असली समाजवादी, मुलायम के अलावा किसी अन्य को प्रधानमंत्री बनाने की बात तो दूर, इसकी कल्पना भी स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।