जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु नगर आयुक्त से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

सप्ताहांत त्वरित समाधान न होने पर हल्ला बोल पोल खोल आंदोलन की चेतावनी।
आंदोलन के तीसरे चरण में जनपद के तहसीलों, ब्लॉकों एवं नगर पंचायतों पर भी हल्ला बोलेगी समाजवादी पार्टी, मासिक बैठक में हुआ निर्णय।
वाराणसी : आज जिला/ महानगर के नियमित मासिक बैठक के पूर्व समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी नगर आयुक्त से मिलकर शहर में व्याप्त जनसमस्याओं जैसे सीवर ओवरफ्लो, दूषित पेयजल आपूर्ति, नालियों की साफ-सफाई, क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत आदि को लेकर ज्ञापन दिया।
राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में सपा पार्षद दल नेता सर्वश्री कमल पटेल, सपा प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल, महानगर उपाध्यक्ष पं0 राजेन्द्र त्रिवेदी, शंकर विश्नानी, रामशरण बिन्द, प्रशान्त सिंह पिंकू, हारून अंसारी, मनोज यादव, सत्य प्रकाश, जमाल अंसारी, राजेश पासी, विजय विश्वकर्मा बिज्जू आदि शामिल रहें।
समाजवादी पार्टी के जिला एवं महानगर के संयुक्त मासिक बैठक में नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा इन समस्याओं का मुद्दा विशेष रूप से उठाया गया और तय किया गया कि यदि 1 सप्ताह के अंदर इसका निराकरण नहीं किया गया तो सपा के लोग नगर निगम पर हल्ला बोलने का काम करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर आयुक्त की होगी।
समाजवादी पार्टी के जिला एवं महानगर की मासिक बैठक अर्दली बाजार कार्यालय पर हुई जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम में बीएलओ के पोलिंग स्टेशनों पर ना पहुंचने एवं डोर टू डोर सर्वे न करने की शिकायत ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के नेताओं ने की।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को जिला प्रशासन एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक ना लेने एवं कमरे में बैठकर बिना सर्वे किए फर्जी मतदाता सूची बनाने का आरोप भी कार्यकर्ताओं ने लगाया।
बैठक में जिले में हो रहे आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई और आए दिन हो रहे हत्या डकैती व बलात्कार जैसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई।
जिले के कोने-कोने से आए पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके क्षेत्रों में बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही है।
बैठक में जनपद के तहसीलों, ब्लॉकों एवं नगर पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भी हल्ला बोल पोल खोल आंदोलन बहुत जल्द ही चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार व जिला प्रशासन जन समस्याओं के निराकरण को लेकर पूर्णतया उदासीन व लापरवाह है। पूरा का पूरा सरकारी अमला पूरे माह वीआईपी अतिथियों के स्वागत तैयारियों में वयस्त रहता है। आमजनमानस समस्याओं से त्रस्त होकर त्राहिमाम कर रहा है और अधिकारियों के कान में तेल पड़ा हुआ है, बारिश का मौसम होने बावजूद सीवर लाइनों से सिल्ट सफाई के कार्य मे लापरवाही बरती जा रही है जो कि घोर निन्दनीय है।
बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल जी ने किया एवं संचालन जिला महासचिव डॉ रमेश राजभर ने किया तथाबधन्यवाद ज्ञापन महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने किया।
जिला/ महानगर की बैठक में श्रीमती रीबू श्रीवास्तव, मो0 इस्तक़बाल कुरैसी, प्रदीप जायसवाल, हाजी इक़बाल अन्सारी, आचार्य पंडित राजेन्द्र त्रिवेदी, प्रशांत जायसवाल, संतोष त्रिपाठी, दीपक यादव लालन, वरुण सिंह, शंकर बिसनानी, कमल पटेल, संजय मिश्रा, संतोष यादव बब्लू,(एडवोकेट) राजेश पासी, जियालाल राजभर, हरीश नारायण सिंह, मनीष सिंह, कृष्णकांत राय, संतोष राय, विवेक यादव चांदपुर, साधु यादव, इरसाद अहमद, रामचंद्र यादव, विवेक यादव, श्रीमती पूजा यादव, रितु जायसवाल, यशोदा पटेल, मीरा सेठ, नाजमी सुल्तान, पार्वती कन्नौजिया, पूजा सिंह, आरिफ अंसारी, बेलाल अहमद , वकील अहमद फिरोज, दीपचंद गुप्ता,सतीश यादव, विष्णु शर्मा, शाबानुल मोअज्जम, दीपक सिंह, वीरेन्द्र यादव, अजय प्रकाश राजू, ओमशंकर श्रीवास्तव, अनिल सोनी, डॉक्टर राजेश यादव बल्ली, राजकुमार यादव, विजय बहादुर यादव, बाबूलाल यादव, कमलेश पाल,विनोद वर्मा, जितेंद्र पटेल, गोपाल पांडेय, मनोज यादव गोलू, विजय कन्नौजिया, जावेद अंसारी , मीरा सेठ,अंजलि चौरसिया, कमलेश पाल, मनोज सिंह, रामकुमार यादव, मनीष सिंह, विकास यादव, हृदय गुप्ता, कमलाकांत प्रजापति, इमरान अहमद, जीशान अहमद, समीम अंसारी अनवर अली आदि शामिल रहें।