ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर सपाइयों का हल्ला बोल

कानपुर : सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने शुक्रवार को फूलबाग गांधी प्रतिमा पर धरना-प्रदर्शन किया। नेताओं ने कहा कि सजेती थाना परिसर के पुलिस आवास पर एचसीपी को चाकुओं से गोदकर मार डाला गया, इस घटना सेजनता के अंदर भय व्याप्त हो गया है कि जब कानून की रक्षा करने वाले ही हत्या हो रही है तो हमारा क्या होगा।
विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कि प्रदेश के साथ केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। मृतक दरोगा के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिलाए जाने की बात कही। कहा गया कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों का इस कदर बोल बाला हो गया है कि अब बदमाश थाने परिसर में ही दरोगा की हत्या कर सरकार को चुनौती देने का कार्य कर रहे हैं। दरोगा के कातिलों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने योगी तेरे जमाने में, दरोगा की हत्या थाने में जैसे नारे लगाए। चंद्रेश सिंह, नीरज सिंह, अंबर त्रिवेदी, बबलू मेहरोत्रा, अभिषेक गुप्ता, आकाश यादव, पोलू, कृपाशंकर त्रिवेदी, हरिचंद्र अग्रवाल समेत कई सपाई रहे।