Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सड़क हादसे में सपा कार्यकर्ता की मौत

सड़क हादसे में सपा कार्यकर्ता की मौत
X
मुरादाबाद नगर के मोहल्ला बाजार निवासी 55 वर्षीय अंजुम परवेज ट्रक व बसों को ठीक करने का काम किया करते थे। वह दोपहर के वक्त बिलारी के शाहबाद रोड स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क के पास एक ढाबे पर किसी से मिलने आए थे। वापस जाने के दौरान बिलारी की ओर से आ रही बाइक, जिसे खाबरी अब्बल गांव निवासी परवेज आलम पुत्र शमीम अहमद चला रहा था। जिसने मिस्त्री अंजुम परवेज को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा बाइक पर सवार परवेज आलम भी घायल हो गए। आनन फानन में आसपास के लोग सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां दोनों को इलाज के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। सपा कार्यकर्ता अंजुम परवेज की रास्ते में ही मौत हो गई। परिवार के लोग शव को घर ले आए। मृतक की मौत के बाद सैकड़ों की तादात में लोग पहुंच गए। मृतक अपने पीछे बेटी फरजाना, शबाना, आजमीन, निशा परवेज के अलावा बेटे अफ सर अली, कौसर, अनवर आदि को रोता बिलखता छोड़ गया। पत्नी जरीना पति की मौत पर गश खाकर बेहोश हो गईं। घर पर भारी भीड़ जुट गई।
Next Story
Share it