अखंड प्रताप कीं अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की बैठक सम्पन्न

शाहगंज/जौनपुर। समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई विधानसभा अध्यक्ष अखंड प्रताप यादव के अध्यक्षता में पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक शैलेंद्र यादव 'ललई' के होटल अवध प्लाजा पर एक बैठक आयोजित की गई बैठक में सोंधी और सुईथाकला विकास खंड के अभी सेक्टर प्रभारी पदाधिकारी मौके पर मौजद रहे। वोटर लिस्ट में चल रहे कार्यकमों पर चर्चा हुईं।
विधानसभा अध्यक्ष अखंड प्रताप यादव बीमारी के चलते पार्टी का कार्य करने में कुछ दिनों तक असमर्थता व्यक्त थे। जैसे ही आराम मिला कीं विधानसभा शाहगंज में नये पदाधिकारीयों कीं सूची बना कर तैयार कर लिए है। हर ब्लाक में पदाधिकारीयों का चयन होना था, सूत्रों की अगर मानें तो पार्टी के विधानसभा के पदाधिकरियों की नियुक्ति की जा चुकी है केवल अधिकृत घोषणा होना बाकी है। आज की बैठक में मनोज यादव गल्लू
सयैद उरूज,मिथलेश यादव समेत कई लोग मौजद रहे।