Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा प्रतिनिधि मण्डल ने सौंपा ज्ञापन

सपा प्रतिनिधि मण्डल ने सौंपा ज्ञापन
X

फैजाबाद। थाना महराजगंज के अन्तर्गत ग्राम-हैंसा के दलित परिवारों को भाजपा के दबंगों ने लाठी डण्डों से मारापीटा और लहूलुहान कर दिया। अपने खेत में काम कर रहे मनोज कोरी, छोटेलाल कोरी, सुनयना देवी, गोलू व सगीर आदि को बीते सोमवार को एक रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने बुजुर्गों, महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों को मारापीटा जिससे कुछ लोगों के सिर पर गहरी चोट लगने से टॉंके लगे हैं। इस घटना को लेकर गॉंव में भारी आक्रोश है। पीड़ितों ने थाना-महराजगंज जाकर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंपा और अनुरोध किया कि दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय लेकिन पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया और मुकदमा नहीं लिखा जिससे लोगों में पुलिस के प्रति भारी गुस्सा है। पीड़ित लोगों के परिवारों से बड़ी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुॅंचे और सपा महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन को पूरी घटना से अवगत कराया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पीड़ित परिवारों के साथ महानगर अध्यक्ष श्री राईन, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, सपा के पूर्व नगर महासचिव श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व सपा नेता हामिद जाफर मीसम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुॅंचकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गैर मौजूदगी में जनसुनवाई अधिकारी मिथलेश श्रीवास्तव से गोपनीय कार्यालय में मिला और पूरे प्रकरण की जानकारी दी। सपा महानगर अध्यक्ष श्री राईन ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है गरीबों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं दबंग प्रवृत्ति के लोग पुलिस से सॉंठ-गॉंठ करके गरीबों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन के लोगों ने इस मामले को गम्भीरता से नहीं लिया तो तहसील स्थित अमर शहीद हेमू कालाणी पार्क पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Next Story
Share it