विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने पुलिस विभाग में सुधार के लिए सुझाव प्रस्तुत किए

राज्य स्तरीय महिला एवं बाल विकास संयुक्त समिति की लखनऊ स्थित विधान भवन में आयोजित बैठक में गृह विभाग से संबंधित पूर्व प्रेषित प्रश्नावली की बिंदुवार साक्ष्यों सहित समीक्षा की गई उक्त बैठक में एकमात्र पुरुष सदस्य विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने पुलिस विभाग में सुधार से संबंधित कई सुझाव प्रस्तुत किए।
उन्होंने पुलिस कर्मियों के वेतन में दूसरे विभागों के समान व समानुपातिक वृद्धि किए जाने, पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की व्यवस्था समस्त जिलों में लागू किए जाने, आरक्षियों को साइकिल के बजाय मोटरसाइकिल भत्ता दिए जाने, उनके आहार भत्ते में वृद्धि करने, पुलिस विभाग के रिक्त पदों को पदोन्नति परीक्षाओं के नियमित आयोजन से भरे जाने तथा भ्रष्टाचार या रिश्वत की शिकायतों को शून्य करने हेतु चेकिंग स्थलों पर सीसीटीवी आदि का प्रबंध करने जैसे सुझाव प्रस्तुत किए।
उन्होंने महिला और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की प्रकृति का अध्ययन कर उनके निवारण और दोषियों को शीघ्र सज़ा दिलाने के तरीके भी सुझाएं।विधायक ने कोतवाली बिलारी सहित सभी थानों में नई व्यवस्था के अनुरूप प्रत्येक थाने में एक एक महिला इंस्पेक्टर की तैनाती की मांग भी की।बैठक में सदस्य विधायकों के अतिरिक्त प्रमुख सचिव(गृह) तथा कई जिलों के कप्तान और पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि भी उपस्थित रहे।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद