Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव का 46 वां जन्मदिवस हर्षोल्लास व उमंग के साथ पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया

अखिलेश यादव का 46 वां जन्मदिवस हर्षोल्लास व उमंग के साथ पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया
X

वाराणसी 01 जुलाई : आज रविवार को करोड़ों युवा दिलों की धड़कन, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री मा0 श्री अखिलेश यादव जी का 45 वां शुभ जन्मदिवस पर्यावरण संरक्षण के संकल्प सहित पूरे हर्षोल्लास व उमंग के साथ पूरे जिले व महानगर के तीनों विधानसभाओं में क्रमशः निम्नलिखित कार्यक्रमानुसार मनाया गया।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रातः 08 बजे से ही महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में पूरे महानगर में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया श्री अखिलेश यादव जी का 46 वां जन्मदिवस पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ। जगह जगह काटे गए केक, मंदिरों में दीर्घायुत्व के लिए किए गए हवन, पूजन। गरीबो, मरीजों को बाटें गए फल, मिष्ठान व वस्त्र।

शहर उत्तरी विधानसभा

1- शहर उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष श्री जियालाल राजभर के संयोजन में प्रातः 10 बजे बजरंग व्यायामशाला पंचकोशी रोड अशोक विहार कालोनी गेट पर पहड़िया वार्ड में ।

2- लोहिया वाहिनि महानगर अध्यक्ष श्री दीपचन्द गुप्ता के संयोजन में प्रातः 11 बजे पांडेयपुर चौराहे पर।

3- अर्दलीबाज़ार स्थित जिला / महानगर कार्यालय पर दोपहर 12 बजे संयोजक जिला महासचिव डॉ रमेश राजभर, जिला कोषाध्यक्ष श्री रामचन्द्र यादव व महानगर महासचिव श्री जितेंद्र यादव के संयुक्त संयोजन में ।

4- यूथ ब्रिगेड के उपाध्यक्ष श्री खुशबुद्दीन अहमद के संयोजन में दोपहर 02 बजे जलालीपुरा मैदान में।

5- श्री अजीत यादव व श्री पिंटू यादव के संयोजन में रात्रि 08 बजे विराट विरहा दंगल "गायक श्री विजयलाल जी व गायिका रजनीगंधा जी" का लोकगीत कार्यक्रम सिकरौल तहसील के सामने भोजूबीर वाराणसी

वाराणसी कैंट विधानसभा

1- कैंट विधानसभा अध्यक्ष श्री विवेक यादव के संयोजन व श्री संकठा प्रजापति के सहयोग में ललिता टाकीज भेलूपुर के प्रांगण में विचार गोष्ठी व केक वितरण शाम 04 बजे।

2- महिलासभ महानगर अध्यक्ष श्रीमती पूजा यादव के संयोजन व वरिष्ठ नेत्री श्रीमती जानकी यादव जी के सहयोग से प्रातः 10 बजे रामबाग, रामापुरा पीडीआर माल के सामने वृक्षारोपण कार्यक्रम।

3- यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष श्री हारून अंसारी पार्षद लल्लापुरा के संयोजन में प्रातः 11 बजे वृक्षारोपण व गरीब असहायों को भोजन/फल वितरण चितरंजन पार्क दशाश्वमेध में।

4- श्री अनुज जायसवाल प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनि के संयोजन में प्रातः 08 बजे कुसुम पैलेस किरहिया खोजवां में वृक्षारोपण व केक वितरण।

5- श्री आलोक गुप्ता, श्री ईशान मिल्की, श्री दिलशाद अहमद के संयुक्त संयोजन में शाम 06 बजे रामनगर वाराणसी में।

वाराणसी शहर दक्षिणी

1- दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष श्री इरशाद अहमद के संयोजन व श्री अनिल सोनी महासचिव व्यापार सभा के सहयोग में शाम 07 बजे विचारगोष्ठी व केक वितरण, विनोद बाजार- प्रह्लादघाट वाराणसी में।

2- युवजनसभा महानगर अध्यक्ष श्री विकास यादव बच्चा के संयोजन में प्रातः 10 बजे, लोहटिया स्थित श्री बाबा बड़ा गणेश जी के मंदिर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के दीर्घायुत्व व उत्तम स्वास्थ्य हेतु हवन पूजन व केक कटिंग ।

रोहनियां विधानसभा

1- श्री विवेक यादव छात्रनेता के संयोजन में चांदपुर चौराहे पर वृक्षारोपण व विचारगोष्ठी प्रातः 09 बजे।

हर कार्यक्रम स्थल पर सैकडों की संख्या में जुटे सपा जनों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री अखिलेश यादव जी के दीर्घायुत्व के लिए प्रार्थना किया।

सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने बाबा काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना किया कि जननायक अखिलेश यादव जी को सर्वदा स्वस्थ, निरोग व शतायु प्रदान करें व समाजवाद के एक सशक्त प्रहरी के रूप में देश के प्रधानमंत्री के रूप में वे देश की सेवा करें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री प्रदीप जायसवाल, दीपक यादव लालन, राजेन्द्र त्रिवेदी राजू, डॉ बहादुर यादव, डॉ0 सूबेदार सिंह, पारस जायसवाल, सत्यनारायण यादव, वरुण सिंह, कमल पटेल, सत्यप्रकाश सोनू, दिलीप कश्यप आदि उपस्थित रहें।

Next Story
Share it