Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा सदर ब्लाक प्रमुख को मोबाइल पर लगातार मिल रही धमकी.....

सपा सदर ब्लाक प्रमुख को मोबाइल पर लगातार मिल रही धमकी.....
X

संतकबीरनगर समाजवादी पार्टी के सदर ब्लाक प्रमुख/प्रदेश उपाध्यक्ष ब्लाक प्रमुख संघ मनोज राय को दिनांक 25 जून 2018 को सुबह 10:05 बजे परे एक अंजान नम्बर से फ़ोन आता है और उधर से आवांज आती है कि "तुम्हारा अविश्वास हो रहा है"जिसे ब्लाक प्रमुख ने ख़ारिज करते हुए कहा कि मेरा कोई अविश्वास नही हो रहा है सख्स फिर कहता है कि "अरे यार तुम्हारा अविश्वास है और तुम्हें पता ही नही" इतने मे फ़ोन कट जाता है ,तुरंत एक मिनट बाद काल आती है मै लखनऊ से बोल रहा हुँ ,तो ब्लाक प्रमुख ने मेरे संवाददाता से बताया कि व्यस्तता के कारण मै फ़ोन काट दिया ,पुन: अगले दिन 26 जून को शायं 7:52 पर फ़ोन आता है उस वक्त ब्लाक प्रमुख गोरखपुर से खलीलाबाद जा रहे थे ,वो फ़ोन उठाते है और आंवाज आती है

हेलो -तुम बताये नही अपने अविश्वास के बारे मे

ब्लाक प्रमुख-मेरा कोई अविश्वास नही ,मै आपका परिचय जानना चाहता हुँ

सख्स-तुम्हारा ज़िलाधिकारी मुझे बताया कि तुम्हारा अविश्वास है

ब्लाक प्रमुख-कौन ज़िलाधिकारी ?

सख्स-तुम्हारे जनपद का ज़िलाधिकारी

और सुनो तुम्हारा अविश्वास भी होगा और तुम्हारी दवाई भी होगी ......इतने मे फ़ोन कट जाता है

उसके बाद ब्लाक प्रमुख ने दूरभाष पर ज़िलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक से बात कर पुरे प्रकरण को बताया,दोनों अधिकारियों ने नियमानुसार कार्यवाही करने का प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद को जाँच करके दोषी के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने का निर्देश दिया है जिसको लिखित रूप से ब्लाक प्रमुख ने कोतवाली खलीलाबाद मे तहरीर दी है!

Next Story
Share it