Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश ने दिया जवाब-लोग प्यार में अंधे होते होंगे पर जलन और नफरत में अंधे होते हैं, ये मैंने देखा

अखिलेश ने दिया जवाब-लोग प्यार में अंधे होते होंगे पर जलन और नफरत में अंधे होते हैं, ये मैंने देखा
X

लखनऊः आवंटित बंगले को छोड़ने से पहले की गई तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के राज्यपाल के पत्र के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज पीसी कर अपना पक्ष रखा।

अखिलेश ने आज सवाल उठाया कि उनके बंगला छोड़ने के बाद कौन से अधिकारी उस बंगले में गए थे। इसका खुलासा होना चाहिए। वे अधिकारी किस काम से गए थे। अखिलेश ने कहा कि झूठी खबरें प्लांट की जा रही है। कहा जा रहा है कि स्वीमिंग पूल को तोड़ दिया गया लेकिन कोई यह तो बताए कि स्वीमिंग पूल कहां है।

अखिलेश ने कहा कि मैंने अपने पैसे से मंदिर बनवाया, जाली लगाई, क्या ये सब चीजें नहीं दिखी। अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर, फूलपुर और कैराना में हार से बौखलाई सरकार अब इस तरह की छोटी-छोटी बातों पर उतर आई है।

अखिलेश ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान राज्यपाल सोए हुए थे। बीजेपी की सरकार बनने के बाद अचानक वे जाग गए। उन्हें बंगले में तोड़फोड़ दिख रही है लेकिन राज्य में दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ों के साथ हो रही मारपीट और अन्याय नहीं दिख रहा है।

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जानबूझ कर ऐसी स्टोरी प्लांट कर रही है क्योंकि वे गठबंधन से डरी हुई है।

आवंटित सरकारी बंगले में तोड़-फोड़ के आरोपों पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो मेरा सामान था, ले गया। मेरे कुछ सामान सीएम आवास में पड़े हैं, वो लौटा दो। उन्होंने सरकारी बंगले के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ करने से इनकार किया है।

उन्होंने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर कहां था स्वीमिंग पूल, हमें भी दिखा दीजिए वह पूल। उन्होंने कहा कि जो मेरा सामान था, वह ले गया। उन्होंने कहा कि मैं रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं।

अखिलेश यादव ने कहा कि बंगले में तोड़फोड़ नहीं हुई है। योगी सरकार उपचुनावों में हार से बौखला गई है। ये लोग तोड़फोड़ की झूठी खबरें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग प्यार में अंधे होते होंगे पर जलन और नफरत में अंधे होते हैं, ये मैंने देखा है।

अखिलेश ने कहा कि देश में अगला प्रधानमंत्री किसे बनाना है, इसके लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी है और सरकारी बंगला में तोड़फोड़ की जो अफवाहें फैलाई गई हैं, उसके खिलाफ लोगों में सही जानकारी पहुंचानी है।

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जरूरतों के हिसाब से उस सरकारी बंगले में चीजें लगाई थीं। जब मुझे यह बंगला मिला तो उसमें जो भी चीजें मिली, उसकी एक पूरी लिस्ट है। अगर उस लिस्ट के हिसाब से कोई सामान गायब होगा तो मैं उसके लिए जिम्मेवार हूं। उन्होंने कहा कि हमने घर को सजाया है, न कि बिगाड़ा है।

Next Story
Share it