अखिलेश ने पार्टी से जुड़े ऐसे लोगों को डांट लगाई, जो लगातार चेहरा दिखाते रहते हैं

इटावाः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात न होने पर मायूस हुए कार्यकर्ताओं के चेहरे शाम होते ही खिल गए। अखिलेश यादव शुक्रवार की देर शाम को सैफई पहुंचे थे और शनिवार सुबह मथुरा चले गए थे। इससे उनसे मिलने कार्यकर्ताओं को मायूस होकर लौट जाना पड़ा था लेकिन शनिवार की शाम को वह दोबारा सैफई पहुंच गए और काफी देर तक अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूर्व सीएम यहां एक-दो दिन रुकेंगे।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार को देर शाम करीब 8 बजे सैफई आए और रात भर रुकने के बाद शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए मथुरा निकल गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं को उनके आने की जानकारी हुई तो तमाम लोग उनके आवास पर पहुंचे लेकिन पता चला कि वह निकल गए हैं जिससे उन्हें निराशा हाथ लगी। इस दौरान पार्टी के चंद लोग ही उनसे मिल पाए थे।
इसके बाद शनिवार शाम करीब 5 बजे वह फिर सैफई पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपने आवास पर मुलाकात की। यादव ने कार्यकर्ताओं से अनुशासन में रहने को कहा। बोले संभल कर काम करें। इसी दौरान कुछ पार्टी से जुड़े ऐसे लोगों को डांट भी लगाई, जो लगातार उनसे मिलते रहते हैं।
उन्होंने ऐसे लोगों से कहा कि और लोगों के काम भी करने दो, क्या तुम ही मिलते रहोगे। लखनऊ में मिल लेते हो, कन्नौज जाएं तो वहां भी आ जाते हो। पूर्व सीएम की डांट खाकर ऐसे लोग दाएं बाएं हो गए। पार्टी से जुड़े लोगों के अनुसार लखनऊ में आवास बदलने के बाद नए आवास में निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए यादव सैफई में एक दो दिन और रुक सकते हैं। 11 जून को लखनऊ में रोजा इफ्तार में शामिल होंगे।