Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश के निर्देश पर राहुल सिंह पहुँचे जिले में, अभिषेक,अमित ने फूलों से किया भव्य स्वागत

अखिलेश के निर्देश पर राहुल सिंह पहुँचे जिले में, अभिषेक,अमित ने फूलों से किया भव्य स्वागत
X

जौनपुर। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह जौनपुर आगमन पर युवा नेता अभिषेक यादव व युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अमित यादव के नेतृत्व में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास ऐतिहासिक स्वागत हुआ। जिले में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। उन्हें एक विशाल रैली के रूप में शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला कारागार ले जाया गया। इस विशाल रैली में बड़ी संख्या में सम्मिलित युवा नौजवानों का उत्साह और जोश देखने लायक था। आज की वाहन रैली ने सपा के सभी ईर्षालु और आलोचकों को अचंभित कर दिया। युवा सपाईयों के नेतृत्व में सैकड़ों युवा मोटरसाइकिल द्वारा नगर परिक्रमा करते हुए सिपाह में राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।

समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिनेश प्रताप सिंह (राहुल) व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री अतरौलिया विधायक संग्राम यादव औऱ राघवेंद्र यादव ने शुक्रवार को जिला कारागार में बंद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं से मुलाकात किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हास्टल खाली कराए जाने को लेकर हुए बवाल के मामले में जेल में बंद उदय प्रकाश यादव, अभिशेष यादव, सादात बिंदु, संकेत मिश्र से दर्जनों युवा नेताओं ने मुलाकात किया।

Next Story
Share it