Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा नेताओं ने जेल में बंद छात्र नेताओं से मुलाकात की, युवाशक्ति का उत्साह चरम पर था

सपा नेताओं ने जेल में बंद छात्र नेताओं से मुलाकात की, युवाशक्ति का उत्साह चरम पर था
X

जौनपुर। समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह का जौनपुर आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत हुआ। आज समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह के जौनपुर आगमन पर युवा सपाईयों के नेतृत्व में सैकड़ों युवा मोटरसाइकिल द्वारा नगर परिक्रमा करते हुए सिपाह में राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर युवाओं का उत्साह चरम पर था। अखिलेश भैया जिंदाबाद,राहुल भैया जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए। युवाओं को संबोधित करते हुए राहुल सिंह ने कहा कि देश की दशा और दिशा दोनों को बदलने की क्षमता युवाशक्ति में ही होती है और आज ये शक्ति हमारे साथ है।

समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिनेश प्रताप सिंह (राहुल) व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री अतरौलिया विधायक संग्राम यादव औऱ राघवेंद्र यादव ने शुक्रवार को जिला कारागार में बंद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं से मुलाकात किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हास्टल खाली कराए जाने को लेकर हुए बवाल के मामले में जेल में बंद उदय प्रकाश यादव, अभिशेष यादव, सादात बिंदु, संकेत मिश्र से दर्जनों युवा नेताओं ने मुलाकात किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के दमनचक्र के आगे युवाशक्ति झुकने वाली नहीं हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न करें। उनका निष्कासन तुरन्त वापस किया जाए। लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करना कोई अपराध नहीं। ये छात्र तो विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही वित्तीय अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। उनके साथ बर्बर व्यवहार किया जाना अनैतिक एवं अलोकतांत्रिक है।

समाजवादी नेताओं ने जेल में बंदी छात्र नेताओं द्वारा विश्वविद्यालय में हो रही अनियमितताओं के विरूद्ध लोकतांत्रिक आवाज उठाने के साहस की प्रशंसा की।

संग्राम यादव ने कहा विश्वविद्यालय के छात्रों की गिरफ्तारी तथा उन्हें जेल में बंदी बनाए जाने से जाहिर है कि भाजपा की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में कोई आस्था नहीं है। वह अपनी मनमानी और तानाशाही का प्रदर्शन कर डराना चाहती है। भाजपा लोकतंत्र का गला घोंटने पर उतारू है। विश्वविद्यालय प्रशासन की अपनी स्वाययता की कीमत पर सरकार का पिट्ठू बन रहा है। यह भविष्य में उसके लिए भी आत्मघाती कदम साबित होगा।

वही उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहा शिक्षण संस्थाओं पर भी उनकी कुदृष्टि हैं वे अपने सांप्रदायिक एजेंडा को कालेजों-विश्वविद्यालयों में लागू करना चाहते हैं। शैक्षणिक पाठ्यक्रम बदले जा रहे है। उससे शिक्षण संस्थाओं की स्वयं और स्वतंत्रता पर भी आघात होगा। भाजपा शिक्षा को प्रदूषित करने की साजिश कर रही है। अगर भाजपा का रवैया नहीं बदला तो छात्र नौजवान आंदोलन करने को बाध्य होंगे ही।

इस मौके पर श्याम बहादुर पाल,अभिषेक यादव,अमित यादव,धर्मेद्र मिश्र, समाजवादी छात्र सभा इलाहाबाद के जिलाध्यक्ष अखलेश गुप्ता गुड्डू अभिषेक यादव राघवेन्द्र यादव,अजित विधयाक नीरज यादव,अनुपम यादव,विनोद यादव, राजीव तिवारी, सुनील सिंह चौहान, दलसिंगार, विनय यादव,अलाउद्दीन, संदीप यादव, दिलीप मिश्रा,अमित यादव, रवि रांझा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Next Story
Share it