Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सोशल साइट्स पर दुष्प्रचार करने वालों पर करेंगे मुकदमा : अखिलेश

सोशल साइट्स पर दुष्प्रचार करने वालों पर करेंगे मुकदमा : अखिलेश
X

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की सिफारिश पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि हम इसके विरोधी नहीं हैं, लेकिन सरकार 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ यूपी विधानसभा का भी चुनाव कराए। हम इसके लिए तैयार हैं।

पार्टी मुख्यालय पर बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास किसानों नौजवानों और गरीबों के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कई तरह के फामरूले हैं। 'वन नेशन वन इलेक्शन' इनमें एक है। हम विपक्ष हैं। इस प्रस्ताव पर हमसे तो कोई बातचीत नहीं हुई। चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्रीय पार्टियों के पास तो तमाम साधन और मैनेजमेंट हैं, लेकिन क्षेत्रीय पार्टियों के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि वह एक ही साथ सब तरह का चुनाव लड़ पाएं। अखिलेश ने कहा कि जब आधार को सभी सुविधाओं से जोड़ दिया गया है तो उसे वोटर लिस्ट से भी लिंक किया जाए और साथ ही इसी आधार पर सभी जातियों की गिनती भी करा ली जाए, ताकि उन्हें उनकी जनसंख्या के अनुपात में सम्मान दिया जा सके।

नवनिर्वाचित सांसद-विधायक को बधाई : कैराना की नवनिर्वाचित राष्ट्रीय लोकदल की सांसद तबस्सुम हसन और नूरपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक नईमुल हसन को बधाई देते हुए अखिलेश ने उपचुनाव में सहयोग करने वाली सभी पार्टियों का आभार जताया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा कि उपचुनाव में किसानों ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वोट किया है। सत्ताधारी पार्टी को अब किसानों,नौजवानों और गरीबों के मुद्दों पर आना होगा। गन्ना किसानों को दिए गए पैकेज को नाकाफी बताते हुए उन्होंने कहा कि किसानों का बकाया बहुत ज्यादा है और इस पैकेज से कुछ नहीं होने वाला है।

सोशल साइट्स पर दुष्प्रचार करने वालों पर करेंगे मुकदमा : अखिलेश ने कहा कि सोशल साइट्स पर नियोजित ढंग से दुष्प्रचार करके सपा और उनके नेताओं को बदनाम किया जा रहा है। ऐसा करने वालों पर वह मुकदमा दर्ज करेंगे। उन्होंने फोन पर ऐसी टिप्पणियां भी दिखाईं।

Next Story
Share it