Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा नेता के भतीजे को गोलियों से भूना

सपा नेता के भतीजे को गोलियों से भूना
X

चित्रकूट के मऊ में दिनदहाड़े हाईवे पर थाने से कुछ ही दूरी पर सपा नेता की स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा। हमलावरों की गोलियों से सपा नेता उग्रसेन मिश्रा के भतीजे की मौत हो गई। जबकि दूसरा रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कार्पियो सवार सपा नेता समेत अन्य बाल-बाल बच गये। हमलावर काले रंग की एक्सयूवी से इलाहाबाद की ओर भाग निकले। एसपी, अपर एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हमलावरों की तलाश में जिले की सीमा व आस पास वाहनों की सघन चेकिंग की। इस घटना को पुरानी दुश्मनी में बदला लेने की बात सामने आई है।

सपा नेता बरगढ़ निवासी उग्रसेन मिश्रा अपने भतीजे दुर्गेश व तीन अन्य रिश्तेदारों के साथ काले रंग की स्कार्पियो से बुधवार की दोपहर सीओ मऊ रजनीश यादव से मिलने आए थे। वह सपा के जिला पंचायत सदस्य पंकज यादव के आवास पर मिलने पहुंचे। लगभग तीन बजे जैसे ही वह अपने वाहन से मुख्य सड़क हाईवे की ओर आए। पहले से घात लगाए हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक फायरिंग से वाहन सवार सभी अपने बचाव में लग गए और जवाबी फायरिंग का समय नहीं मिला। स्कार्पियो सवार दुर्गेश मिश्रा पुत्र अनुरुद्ध व अंकित शुक्ला को गोली लगी। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रूक गया। इस बीच हमलावर सड़क पार कर पहले से खड़ी काले रंग की एक्सयूवी में बैठकर इलाहाबाद की ओर भाग निकले।

ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा। कुछ दूरी पर ही थाने में पीस कमेटी की बैठक चल रही थी। जिससे सीओ रजनीश यादव व थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर वाहन के टूटे शीशे आदि पड़े थे। स्कार्पियो सवार घायलों को मऊ अस्पताल लाया गया। जिसमें दुर्गेश व अंकित को इलाहाबाद रेफर किया गया। रास्ते में सपा नेता उग्रसेन मिश्रा के भतीजे दुर्गेश की मौत हो गई। मृतक बरगढ़ रैपुरा के प्रधान का छोटा भाई था। दूसरे घायल अंकित की आंख के पास छर्रे लगने के कारण इलाहाबाद में भर्ती कराया गया है। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक मनोज झा व अपर एसपी बलवंत चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमलावरों को दबोचने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। वाहन चेकिंग कराई जा रही है। इस मामले में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। मऊ के अहिरी निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारिका प्रसाद उर्फ पप्पू द्विवेदी की हत्या शिवराजपुर में हुई थी। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि हत्यारे बदला लेेने के लिए ही हमला किए हैं। मृतक के चाचा सपा नेता व ठेकेदार हैं। जिससे अन्य बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल की जा रही है।

Next Story
Share it