एक देश एक चुनाव के लिए सपा तैयार:अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि एक देश एक चुनाव को सपा पूरी तौर से तैयार है, हालांकि बिना विपक्षी पार्टियों के राय के प्रस्ताव बना दिया गया।
सपा पर जातिवादी पार्टी का आरोप लगने पर कहा कि भाजपा से ज्यादा जातिवादी पार्टी कोई और नही है। भाजपा कहती कुछ है, और निशाना कहीं और होता है।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों ने कुछ नही दिया। केंद्र के 5 और यूपी के राज्य सरकार के दो बजट में यूपी वालों को कुछ नहीं मिला। किसान, नवजवान और व्यापारी सब परेशान हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। दुनिया के किसी देश में किसान आत्महत्या नहीं करता। बेरोजगार की एक पूरी पीढ़ी खाली बैठी है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबन्दी और जीएसटी से देश को बड़ा नुकसान हुआ है। जीएसटी से कारोबार चौपट हुआ युवाओं की नौकरी गई वही नोटबन्दी से देश की अर्थ व्यवस्था बर्बाद हुई। बैंक बंदी की कगार पर है। केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि एनपीए की क्या स्थिति है।
सपा नेता ने कहा कि पतंजलि फूड पार्क की जमीन इसलिए दी गई थी कि आसपास के गांवों में रहने वाले किसानों और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के टेंडर निरस्त किये जाने पर उन्होंने कहा कि हमने सोचा था कि यह एक्सप्रेस वे 17 महीने में बनकर तैयार हो जायेगा, क्योंकि हमने आगरा एक्सप्रेस वे 19 महीनों में बनाया था।
सोशल मीडिया के फेक न्यूज से बचाइए
अखिलेश ने कहा कि सोशल मीडिया में चलने वाले वेक फेक न्यूज से हमें बचाइए। बड़ी पार्टियों की सोशल मीडिया टीम इस काम में लगी है। अभी सोशल साइट पर नेता जी मुलायम सिंह यादव और उनके बारे में गलत बातें की गई थी। वे कल मुकदमा करवाएंगे।