सपा का हल्लाबोल-पोलखोल : भ्रष्टाचार के विरुद्ध बिजली विभाग पर

वाराणसी -समाजवादी पार्टी, जिला/महानगर-वाराणसी के तत्वावधान में केन्द्र व प्रदेश सरकार के सरकारी विभागों व संस्थाओं पर जनहित में जनसमस्याओं के निवारण हेतु चलाये जा रहे चरणबद्ध आन्दोलन "हल्ला बोल - पोल खोल " के अगले क्रम में सातवें दिन समाजवादी लोहिया वाहिनी,महानगर-वाराणसी के अध्यक्ष श्री दीपचंद गुप्ता (दीपू) के नेतृत्व में आज "अधिशासी अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण खण्ड षष्ठम" (पहड़िया विद्युत् उपकेंद्र), होटल सुरभि इंटरनेशनल के सामने पहड़िया - वाराणसी पर " वरुणापर क्षेत्र में बेतहाशा बिजली कटौती, विद्युत विभाग में व्याप्त घोर भ्रष्टाचार, विभागीय कर्मचारियों द्वारा जनसमस्याओं की अवहेलना" के खिलाफ धरना, प्रदर्शन व हल्लाबोल सभा का आयोजन किया गया तथा एसीएम चतुर्थ श्रीमती नीता यादव को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन-पत्र सौंपा गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यवक्ता जिलाध्यक्ष डॉ0 पीयूष यादव ने कहा कि विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार का बोल बाला है, नए कनेक्शन से लेकर बिजली बिल ठीक कराने के नाम पर जनता का आर्थिक शोषण के साथ महीनों तक कार्यालयों के चक्कर लगवाया जाता है।
बिजली बिल के संशोधन के लिए आम उपभोक्ता को गली गली चक्कर लगाना पड़ता है अंत मे दलालों के माध्यम से उनका आर्थिक शोषण किया जाता है जो कि भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सपा सरकार के यशस्वी, जनप्रिय व प्रदेश की आमजनता को बेहतर विद्युत व्यवस्था देने के प्रति सजग मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने वाराणसी जनपद के गरीब व कमजोर वर्ग सहित समस्त वाराणसी शहर की जनता को निर्बाध 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग में विद्युत उत्पादन से लेकर वितरण व आपूर्ति तक उच्चस्तरीय व्यवस्था की थी, पूरे प्रदेश में विद्युत वितरण को 18-22 घंटे गांव तथा 22-24 घंटे नगर में घोषणा के बावजूद वाराणसी शहर को विशेष सुविधा के तहत विद्युत कटौती मुक्त कर दिया था, किन्तु वर्तमान भाजपा शासन में पूरे जनपद के सभी विद्युत केन्द्र व उपकेन्द्रों में घोर अनियमितता, जनसमस्याओं की अनदेखी व भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है जिससे आमजनमानस को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव मो0 इस्तकबाल कुरैशी ने कहा कि आईडीपीएस द्वारा विद्युत तारों को अंडरग्राउंड करने के बाद उतारे गए बिजली के पोल और तारों के साथ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है। आर टी आई द्वारा पूछने पर आजतक पता नही चला कि करोड़ो रूपये मूल्य के अनप्रयोज्य सामान कहाँ है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि गरीब व कमजोर विद्युत उपभोक्ताओं पर बिजलेंस के तथाकथित सर्वे पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराना बन्द किया जाय और दर्ज़ किये गए मुकदमें जनहित में वापस लिए जाएं।
पूर्व महानगर अध्यक्ष वरिष्ठ नेता पारसनाथ जायसवाल ने कहा कि अवर अभियंताओं की गुंडई/दबंगई पर रोक लगाए जाय तथा इन्हें जनसमस्याओं के त्वरित निदान के प्रति सजग, संवेदनशील व जनता के प्रति मृदुभाषी रवैया अपनाने हेतु प्रशिक्षित व निर्देशित किया जाय।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल ने कहा कि पुराने मकान जोकि किसी अन्य नए व्यक्ति द्वारा खरीद लिए जाते हैं, यदि उस मकान पर कोई बिजली बिल का बकाया है तो नए मकान मालिक को प्रीपेड बिजली कनेक्शन को दिया जाना चाहिए।
बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, संचालन महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव तथा धन्यवाद प्रकाश जिला महासचिव डॉ रमेश राजभर ने किया।
लाध्यक्ष डॉ0 पीयूष यादव, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, मो0 इस्तकबाल कुरैशी, प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल व राजू यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष दिलीप डे व पारस नाथ जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य संजय मिश्रा, महानगर सचिव दीपक यादव लालन, डॉ0 आनन्द प्रकाश तिवारी, अवनीश यादव विक्की, संदीप सिंह स्वर्णकार,पूजा यादव, जियालाल राजभर, ईरशाद अहमद, विवेक यादव, वरुण सिंह, नन्हे जायसवाल, विकास यादव बच्चा, दीपचन्द गुप्ता, रोहित यादव, हारून अंसारी, अजय प्रकाश राजू, विष्णु शर्मा, ईशान मिल्की, आकाश गुप्ता, विजय टाटा, गोपाल पाण्डेय, आशुतोष सिन्हा, दिनेश यादव, मनोज यादव, पवन मेहता, शंकर यादव, अनिल मौर्य, प्रिया राज अग्रवाल, रितिक रानी, होरी लाल गुप्ता, बलिराम राजभर, कपिल देव यादव, संतोष यादव ऐडवोकेट, कमलेश पटेल, अमरजीत यादव, अशोक यादव, लालजी यादव, इमरान अंसारी, सलीम अंसारी, सरफराज अहमद, ईशान श्रीवास्तव, सुनील यादव, संदीप मिश्र, आशीष यादव, विक्की यादव, रवि जायसवाल, गुड्डू मास्टर, रिज़वान, दिनेश प्रताप सिंह गुड्डू, राकेश सेठ, रेश्मा, चंदा जी, परमानन्द यादव, विक्की यादव, विजय प्रकाश जायसवाल, विजय बहादुर यादव, बबलू यादव, राजू शर्मा, सुनील गुप्ता, आकाशदीप विश्वकर्मा, गुड्डू पटेल, प्रभाकर यादव, जितेन्द्र पटेल, विशाल कुमार, गोलू सेठ, संदीप यादव, रमेश पाल, आज़ाद पटेल, विजय कुमार पटेल, आशीष यादव संतोष, आलोक वर्मा, अनिल विश्वकर्मा, सन्नी सेठ, बाबू सोनकर, मिन्टू सोनकर, संजय पहलवान, संतोष पाल, सुजीत गुप्ता, राजू गुप्ता, शुभम पाल, राजू भाई, अरविन्द चौहान, बेबी सोनकर, सोनू गुप्ता, गोलू गुप्ता, राजू राजभर, शिव कुमार राजभर, रोहित राजभर, रामकुमार यादव, सुरेश यादव, शुभम सेठ (गोलू), अखिलेश यादव, सतीश यादव, रवि यादव, जवाहिर यादव, विश्वनाथ सोनकर, लल्लू यादव, राहुल यादव, जौहर प्रिंस, शनि वर्मा, शुभम यादव, धनश्याम यादव, अनिल सोनी, प्रभाकर यादव, महेश तिवारी, मानसिंह राजभर, हीरा लाल मौर्य, अजय यादव, रोशन लाल (बीरू पटेल), मनोज पटेल, बेलाल अहमद, अखिलेश पाल, राजेश यादव, सुभाष प्रधान, धर्मेन्द्र यादव, जावेद अंसारी, नत्थू लाल सोनकर, जिशान अहमद, अभिषेक विश्वकर्मा, कमलाकांत प्रजापति, करण तिवारी, लल्लू प्रजापति, राधेश्याम गुप्ता, सत्यनारायण यादव, विनय मौर्य, हबीब अहमद, संजय यादव, विक्की गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, अल्हम्दुलिल्लाह अंसारी आदि शामिल थे।