पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हज़रतगंज स्थित दक्षिणी मुखी हनुमान जी के दर्शन किये

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हज़रतगंज स्थित दक्षिणी मुखी हनुमान जी के दर्शन किये और प्रसाद चढ़ाया।
मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ पर चुटकी भी ली अखिलेश ने कहा कि उन्होंने योगी आदित्यनाथ से दो चीजें सीखी हैं. 'हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सीखा कि व्रत के दौरान लड्डू खाया जा सकता है और जाना पवनपुत्र हनुमान कर्नाटक में पैदा हुए थे.'
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि मैं कर्नाटक में चार साल से ज्यादा रहा और वहां पढ़ाई की. लेकिन अब जाकर मुझे योगी आदित्यनाथ से पता चला है कि हनुमान जी कर्नाटक में पैदा हुए थे. अखिलेश ने हंसते हुए ये टिप्पणी की.
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने नवरात्रि के दौरान योगी आदित्यनाथ द्वारा लड्डू खाने पर सवाल उठाए थे. पार्टी नेताओं ने कहा था कि योगी जी ने व्रत के दौरान लड्डू कैसे खा लिए. जिसके बाद अब अखिलेश यादव ने उनपर ये टिप्पणी की है.
आपको जानकरी हैरानी होगी कि, सिर्फ लखनऊ में ही बड़े मंगल को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है, ये बड़ा मंगल सिर्फ हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक ही नहीं है बल्कि विभिन्न धर्मों के लोगों की भी इसमें आस्था है। इस आयोजन में हिन्दू, मुस्लिम, सिख व ईसाई आदि सभी धर्मो के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। बड़े मंगल के दिन पूरे लखनऊ शहर में हुनमान मन्दिरों में वीर हनुमान की कथा ,पूजा -पाठ का आयोजन किया जाता है। इस दिन लोग हनुमान जी के मंदिर जाते हैं | दर्शन करते हैं, पूजा करते हैं, प्रसाद चढ़ाते हैं, और भण्डारे इत्यादि का आयोजन किया जाता है।