सपा कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का पुतला फूंका

अलीगढ़- आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का पुतला फूंका। दिनेश शर्मा द्वारा सीता मैय्या को टेस्ट ट्यूब बेबी बताने पर सीता मईया के अपमान से आक्रोशित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा पार्टी कार्यालय पर दिनेश शर्मा का पुतला फूंका और दिनेश शर्मा मुर्दाबाद के नारे लगाए, और पुतले को जूते भी लगाए। और
सीता मईया का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाये।
सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा कि बीजेपी के नेता कैराना और नूरपुर की हार से बौखला कर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री के बयान को शर्मनाक बताते हुए दिनेश शर्मा के बयान की घोर निन्दा की। और कहा कि अब एक भी कथित हिंदूवादी विरोध नही करेगा, तो क्या यह माना जाए कि BJP के नेता भगवान का अपमान भी करें तो यह देशभक्ति है ? बीजेपी दोगुली राजनीति करने वाली पार्टी है। भगवान राम के मन्दिर के नाम पर वोट माँगती है और माता सीता के बारे में ऐसी शर्मनाक बयानबाजी करती है।
पुतला फूंकने वालों में सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी, कुँवर बहादुर बघेल, कासिफ आबिदी, भानुप्रताप सिंह, आशीष राय, आर.एन यादव, मनोज यादव, सुशील गौड़, अजय चौधरी, विकास राघव, राहुल सिंह, आदित्य, सचिन यादव, इसरार, शिवम यादव, प्रभात सविता, रवेंद्र यादव, नीतू शर्मा, मोहसिन बलोत, साहिल रावत, प्रशांत वाल्मीकि आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।